Call Aane Par Flashlight Kaise Jalaye :- तो चलिए दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की Call Aane Par Flashlight Kaise Jalaye अगर आप भी इस बारे जानकारी लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है।
आजकल का जमाना स्मार्टफोन है और आज सब स्मार्टफोन का इस्तेमाल जोरो शोरो से कर रहे है। स्मार्टफोन में बहुत से ऐसे फीचर्स देखने को मिल जाते है जोकि सबके पसंदीदा बने हुए है जिनमे से एक है फ्लैशलाइट का।
इस फीचर का इस्तेमाल पहले सिर्फ अँधेरे में उजाला करने के लिए किया जाता हैं, लेकिन अब हमे स्मार्टफोन की मदद से Call और SMS आने पर भी Flashlight के जलाने का ऑप्शन भी मिल जाता हैं।
इस ऑप्शन को आपने कही किसी और मोबाइल में देखा होगा और सोचा होगा की यह तो बहुत बढ़िया फीचर है। इस फीचर को आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर इनेबल कर सकते है। हमने आपको नीचे पूरा प्रोसेस बता दिया है जिसे फॉलो करके आप Call Aane Par Flashlight Jala Sakte Hai.

इस फीचर को इनेबल करने के बाद आपके मोबाइल पर जब भी किसी की कॉल आएगी तो फ्लैशलाइट रुक-रुक कर जलेगी, अगर आपका मोबाइल साइलेंट या Vibration Mode पर रहता हैं या अँधेरे में कहीं रख देते हैं तब भी मोबाइल को खोजने में यह फीचर काफी उपयोगी लगता हैं।
कॉल आने पर फ्लैशलाइट कैसे जलाएं (Call Aane Par Flashlight Kaise Jalaye)
तो चलिए दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की Call Aane Par Flashlight Kaise Jalaye – तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे तो तरिके बताने वाले है जिनकी मदद से आप कॉल आने पर मोबाइल में फ्लैशलाइट जला सकते है। पहले तरिके में हम आपको आपके ही मोबाइल में बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के कॉल आने पर फ्लैशलाइट कैसे जलाये बताने वाले है और दूसरे तरिके में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन यानि प्ले स्टोर पर मौजूद एप्लीकेशन की मदद लेके हम कॉल आने पर फ्लैशलाइट जलाएंगे।
1. Call Aane Par Flashlight Kaise Jalaye
तो चलिए आपको पहला तरीका बताते है, जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की इस तरिके में हम मोबाइल की सेटिंग के जरिये ही कॉल आने पर फ्लैश लाइट जलाना सीखेंगे। मेरे पास रेडमी का मोबाइल है और में आपको रेडमी मोबाइल की सेटिंग दिखाकर ही बताने वाले हूँ की कैसे आप कॉल आने पर फ्लैशलाइट जला सकते है। अगर आपके पास किसी और कंपनी का मोबाइल है तो भी आपको घबराने की बात नहीं है क्यूंकि आपके मोबाइल की सेटिंग भी नीचे बताई गयी सेटिंग से मिलती जुलती ही होगी।
लेकिन अगर आपको आपके मोबाइल फ़ोन में नीचे बताई गयी सेटिंग नहीं मिलती है तो आप नीचे बताये गए दूसरे तरिके को फॉलो कर कॉल आने पर फ्लैशलाइट जला सकते है।
- Step-1 :- कॉल आने पर फ्लैशलाइट जलाने के लिए, सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Settings में चला जाना है।
- Step-2 :- Settings में जाने के बाद, अब आपको Call Settings का ऑप्शन ढूंढना है या फिर आप ऊपर सर्च बार में Call Setting लिखकर सर्च कर लें।

- Step-3 :- Call Setting पर क्लिक करने के बाद, अब आपको Incoming Call Setting का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर की आपको क्लिक करना है।

- Step-4 :- इतना करने के बाद अब आपको Flash When Ringing का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करे और इसे इनेबल कर दे।

बस इतना करते ही आपके मोबाइल में यह ऑप्शन इनेबल हो जायेगा, अब अगर आपके नंबर पर किसी की भी कॉल आती है तो आपके मोबाइल की फ्लैशलाइट जलने लग जाएगी।
2. Call Aane Par Flashlight Kaise Jalaye ~ App

तो चलिए दोस्तों इस तरिके में हम आपको ऍप के जरिये Call Aane Par Flashlight Kaise Jalaye बताने वाले है। अगर आपको ऊपर बताया गए तरिके से फायदा नहीं होता है तो आप इस तरिके को इस्तेमाल कर सकते है। इस तरिके में बताई गयी ऍप आपको प्ले स्टोर पर आसानी से सर्च करके मिल जाएगी।
जिस ऍप का हम इस्तेमाल करने वाले है उस ऍप का नाम है Flash Alerts 2 और यह ऍप आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगी। इस ऍप को प्ले स्टोर पर 4.1 रेटिंग मिली हुई है और इस ऍप के प्ले स्टोर 50,000,000+ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके है। Flash Alerts 2 कुल 2.5MB की देखने को मिल जाती है।

- Step-1 :- Call आने पर Flashlight जलाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Flash Alerts 2 ऍप को डाउनलोड करना होगा या आप निचे दी गयी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके भी इस ऍप को डाउनलोड कर सकते है।
- Step-2 :- ऍप इनस्टॉल होने के बाद इस ऍप को खोले और अब यह ऍप आपको कुछ Information दिखायेगा, इन्हें Read करें और Next के बटन पर क्लिक करें और अंत में Complete Setup के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step-3 :- इतना करने के बाद अब आपको Flash Alerts 2 के ऑप्शन को Enable कर देना है। इसके बाद Incoming Call के ऑप्शन को भी Enable कर दे।
- Step-4 :- इस ऑप्शन को इनेबल करने पर यह ऍप आपसे Manage Phone Calls का Access मांगेगा, इसे Allow कर दें।
अब इतना करते ही मोबाइल में Call आने पर Flashlight लग जाएगी, आप चाहे तो किसी दूसरे मोबाइल से अपने नंबर पर कॉल करके चेक कर सकते हैं।
SMS Aur Call Aane Par Flashlight Kaise Jalaye ~ Apps
तो चलिए दोस्तों अब अगर आप चाहते है की SMS और Call दोनों के ही आने पर आपके मोबाइल की फ्लैशलाइट जले या ऊपर बताई गयी ऍप आपके किसी कारण से काम नहीं आती है तो आप नीचे बताई गयी ऍप्स में से भी किसी भी ऍप को डाउनलोड कर सकते है। ये सभी ऍप को आपको प्ले स्टोर पर देखने के लिए मिल जाएगी।
1. | Flash on Call by katamapps |
2. | Flash alert : Call Flash Light |
3. | Flash on Call and SMS |
4. | Flash Notification on Call |
5. | Call Flash 2020 |
आज आपने क्या सीखा
तो अब आप जान गए होंगे कि Call Aane Par Flashlight Kaise Jalaye. तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद
ये भी पढ़े –
- Whatsapp पर Hide DP कैसे देखें ~ 100% Working Trick
- आवाज बदलकर बात करने वाला Apps ~ 2022 Download Free
- Youtube Video को Background में कैसे चलाएं ~ 2 Best Method
- Laptop या Computer में Folder Lock कैसे करें ~ Best Method

I am Arya Tyagi, Owner of the GopiRasoi.com. I am also completed my graduation in Computer Engineering from Meerut (UP). I am passionate about Blogging & Digital Marketing.