भूपेंद्र पटेल का जीवन परिचय | Bhupendra Patel Biography in Hindi

भूपेंद्र पटेल का जीवन परिचय | Bhupendra Patel Biography in Hindi Wikipedia | Gujurat CM Bhupendra Patel Kaun Hai, Family, Age, Wife , Net Worth, Salary, Address & Education :- गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे भूपेंद्र पटेल | नमस्कार दोस्तों क्या आप गुजरात के नए मुख्यमत्री के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है क्युकी आज हम आपको भूपेंद्र पटेल के जीवन के बारे में बताने वाले है। तो भूपेंद्र पटेल जी के जीवन के बारे में जानने के लिए कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़े।

गुजरात में नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो गया है और अगले मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र भाई पटेल (Bhupendra Bhai Patel) के नाम पर सहमति बनी गई है। गांधीनगर में रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री के रूप में उनके नाम पर सहमति बन गई। बताया जा रहा है की पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जल्द ही उनके नाम का एलान कर सकते हैं। ज्ञात हो कि विजय रुपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के 24 घंटे के अंदर नए मुख्यमंत्री को चुन लिया गया है।

भूपेंद्र पटेल का जीवन परिचय | Bhupendra Patel Biography in Hindi

भूपेंद्र पटेल कौन है (Who is Bhupendra Patel)

भूपेंद्रभाई पटेल एक भारतीय राजनीतिज्ञ, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने 12 सितंबर, 2021 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपानी की जगह ली। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शशिकांत पटेल के खिलाफ चल रहे 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के बाद घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बने। उन्होंने 117,000 मतदाताओं के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की, जो इस चुनाव में भाजपा के लिए गुजरात के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक है।

भूपेंद्रभाई पटेल का जन्म 15 जुलाई 1962 को हुआ था। भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल का पूरा नाम भूपेंद्रभाई पटेल है। भूपेंद्रभाई पटेल गुजरात के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। भूपेंद्रभाई पटेल गुजरात के नए सीएम चुने गए। भूपेंद्रभाई पटेल रविवार को गुजरात के नए मुख्यमंत्री चुने गए। वह राज्य में चुनाव होने से लगभग एक साल पहले अचानक घोषणा में विजय रूपानी का स्थान लेंगे, जिन्होंने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

पुरा नामभूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल
नामभूपेंद्र रजनीकांत पटेल
अन्य नामदादा
जन्म तिथिJuly 15, 1962
जन्म स्थानगुजरात
पार्टी का नामभारतीय जनता पार्टी
शिक्षा12वीं के सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
व्यवसायकंसल्टिंग इंजीनियरिंग, राजनीति
पिता का नाम
माता का नाम
जीवनसाथी का व्यवसाय
स्थाई पताशिलाज अहमदाबाद
वर्तमान पताअहमदाबाद के शिलाज
पदगुजरात के मुख्यमंत्री
विधानसभाअहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट
2017 विधानसभा चुनावकांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को हराया
समुदायपटेल पाटीदार
धर्महिन्दू
पहली बार विधायक2017
राष्ट्रीयताभारतीय
वैवाहिक स्थितिविवाहित
ब्लड ग्रुपA+

अमित शाह ने दी बधाई (Amit Shah congratulated)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल की नियुक्ति पर बधाई दी और कहा कि वह राज्य की विकास यात्रा में नई ऊर्जा और गति का संचार करेंगे।

“भाजपा की विधायक इकाई का नेता चुने जाने पर भूपेंद्र पटेल को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी और आपके नेतृत्व में गुजरात की विकास यात्रा को एक नई ऊर्जा और गति मिलेगी और राज्य जारी रहेगा सुशासन और लोक कल्याण में एक नेता बनने के लिए, ”शाह ने ट्वीट किया।

बीजेपी में अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं भूपेंद्र पटेल

राजनीति में पूरी तरह एंट्री से पहले वे अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आपको बतादे की भूपेंद्र पटेल सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं।

यह भी बताया जाता है कि गुजरात की मुख्यमंत्री रहते हुए आनंदीबेन पटेल ने खुद उनका समर्थन किया और जब बाद में आनंदीबेन पटेल को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, तो उन्होंने अपनी सीट से भूपेंद्र पटेल को चुनाव लड़ाने का समर्थन भी किया था। 

भूपेंद्र पटेल ने 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शशिकांत पटेल को हराया था। इसे लेकर रोचक किस्सा यह है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद आनंदीबेन के कहने पर ही उन्हें टिकट दिया गया था और पटेल ने यह चुनाव एक लाख 17 हजार से ज्यादा मतों से जीता था।

आपको बतादे की जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे, तब 1999-2001 के बीच पटेल अहमदाबाद नगरपालिका की स्टैंडिंग कमेट के अध्यक्ष रहे, जबकि 2008-10 के बीच वे अहमदाबाद नगरपालिका स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे। 2010 से 2015 के दौरान वे अहमदाबाद के ही थालतेज वार्ड से पार्षद भी रह चुके हैं। 

Bhupendrabhai Patel Physical Status

वजन65 किलोग्राम (अनुमानित)
ऊंचाई5 फुट 5 इंच (अनुमानित)
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगकाला
जूते का आकार8

भूपेंद्र पटेल जी के घर का पता (Bhupendra Patel Address)

दोस्तों आप में से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जो गुजरात के नए मुख्यमंत्री का घर कहा है और वे कहा रहते है, जानना चाहते होंगे। तो आपकी जानकरी के लिए बता गुजरात के नए मुख्यमंत्री का एड्रेस 01, Aryaman Residency Road, Shilaj, Ahmedabad – 380059 है।

भूपेंद्र पटेल शिक्षा (Bhupendra Patel Education)

दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है की गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिक्षा कितनी और कहा से प्राप्त की है तो आपको बतादे की भूपेंद्र पटेल जी ने अप्रैल साल 1982 में Technical Examination Board, Gujarat State, Gandhinagar से डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग (Diploma In Civil Engineering) किया है। इससे पहले उन्होंने 10th और 12th अहमदाबाद से किया था।

भूपेंद्र पटेल वेतन (Bhupendra Patel Salary)

भूपेंद्रभाई पटेल 12 सितंबर 2021 से गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। उनका वेतन लगभग 3.75 लाख है।

भूपेंद्र पटेल नेट वर्थ (Bhupendra Patel Net Worth)

गुजरात के नए मुख्यमंत्री की कुल प्रॉपर्टी 5 करोड़ से भी अधिक है और उनकी देयता करीब 70 लाख की है। जैसे की हमने आपको ऊपर भी बताया है की भूपेंद्र पटेल जी बीजेपी के नेता होने के साथ साथ Consulting Engineering & Vihan Associates नाम की फर्म भी चलाते है।

भूपेंद्र पटेल जी की उम्र (Bhupendra Patel Age)

जैसे की हमने आपको ऊपर भी बता दिया है की भूपेंद्र पटेल का जन्म गुजरात के बोटाद नाम के गांव में 15 July 1962 को हुवा था और वर्त्तमान में उनकी उम्र 59 साल है।

Bhupendra Patel Biography in Hindi ~ Video

Bhupendra Patel Biography in Gujarat ~ Video

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि Bhupendra Patel Kaun Hai, भूपेंद्र पटेल का जीवन परिचय और Bhupendra Patel Biography in Hindi

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *