Airtel Sim का Balance कैसे Check करें [App & USSD] ~ Easy Trick

Airtel balance check kaise kare | एयरटेल बैलेंस चेक नंबर | Airtel ka 4g data kaise check kare :- तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते है की कैसे आप अपने एयरटेल के SIM में Check Airtel Main Balance और Check Airtel Net Balance कैसे देखे। आप तो जानते ही होंगे की पहले Airtel के net packs कितने महंगे हुआ करते थे।

लेकिन फिर एंट्री हुई जिओ की जिसने SIM की पूरी मार्किट हिला के रखदी और उसके फ्री सिम देने की वजह से और दूसरी companies को भी अपने सस्ते प्लान्स निकलने पड़े। और शायद आपको ये भी पता होगा की एयरटेल भारत की No 1 सिम कंपनी है क्यूंकि एयरटेल के पास जिओ से ज्यादा active users है।

तो आज हम आपको बताने वाले है की आप USSD code के जरिये और Airtel Thanks App के जरिये अपना main और net balance कैसे check करेंगे। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है।

एयरटेल बैलेंस चेक नंबर (Airtel balance check kaise kare) ~ USSD

तो जैसा हमने आपको बताया की यहाँ हम आपको बताने वाले की आप USSD कोड से Net Balance कैसे चेक करे। तो जैसे आप अपना USSD कोड की साहयता से अपना main balance चेक करते है उसी तरह से आप main balance को भी चेक कर सकते है।

तो यदि आप अभी भी 2G इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको dialer pad में डायल करना होगा 12310# इसे डायल करने के बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमे आपको आपके 2G पैक की डिटेल्स मिल जाएँगी।

और अगर आप 3G इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको अपने मोबाइल के dialer pad में डायल करना होगा 12311# इसे डायल करने के बाद आपको अपने 3G पैक की डिटेल्स मिल जाएँगी।

और अगर आप 4G इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको डायल करना होगा 1251541# इसे डायल करने के बाद आपको अपने 4G पैक की सारी जानकारी मिल जाएँगी।

Internet Data ServicesUSSD Code/ Number
2G Data Balance Check Number*123*10#
Airtel 3G Net Balance चेक करने का नंबर* 123*11#
Airtel 4G Net Balance कैसे चेक करे* 123*11# or *123*19# or *123*191#

एयरटेल बैलेंस चेक नंबर (Airtel balance check kaise kare) ~ App

अगर आप एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते है तो आपके पास एयरटेल थैंक्स एप जरूर होना चाइये और अगर आपने अभी तक इसे डाउनलोड नहीं किया है तो आपको जल्द ही इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना चाइये।

Step 1 :- Airtel Thanks App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने गूगल प्ले स्टोर(Google Play Store) को खोल लीजिये।

Step 2 :- Google Play Store को खोलने के बाद आपको इसमें सर्च करना होगा My Airtel App उसके बाद आपको इस ऍप को डाउनलोड करना होगा।

Step 3 :- ऍप डाउनलोड होने के बाद आपको उस एप को खोलना होगा, ऍप खोलने के बाद आपको आपने Airtel Number डालना हे और OTP (One Time Password) से verify करना हे।

Step 4 :- मोबाइल नंबर verify करने के बाद आपको MyAirtel App के HomePage पे ही Airtel का Data balance और Talk-time balance दिख जायेगा।

एयरटेल यूएसएसडी कोड की सूची 2022 (All Airtel USSD codes 2022)

यहाँ हमने आपको कुछ USSD codes दिए है जिनकी मदद से आप अपने एयरटेल नंबर से जुडी जानकारी ले सकते है।

What to useयूएसएसडी कोड(USSD codes)
Airtel Complaint Number198
Check Airtel Main Balance*123#
Own Airtel Sim Number *282# or *121*9#
My Airtel Offers *121#
Airtel Miss Call Alert Activate *321*800#
Airtel Miss Call Alert deactivate*321*883#
Airtel Activation 3G USSD CodeSMS 3G To 121
Airtel Special Offers*222#
Local & National SMS Packs*777#
Hello Tune Menu*678#
Airtel Night Data Balance*123*197#
Check Local SMS Balance*123*2# or *555#

Airtel Customer Care Helpline Number 121 और 198 है और अगर आपका कोई भी सवाल पूछना है तो आप इस नंबर को dial करके पूछ सकते हैं।

आप जब इस नंबर को dial करेंगे तो फ़ोन लगने के बाद आपसे कुछ बटन दबाने को कहा जायेगा और आपका सवाल जिस छेत्र से संभंधित होगा आपको उस एरिया को बटन दबाकर चुनना है और आपकी कॉल Customer care वालों से connect हो जाएगी और आप अपना सवाल उन्हें पूछ सकते हैं और फिर वो आपके समस्या को जल्द से हल्द हल करने की कोशिश करेंगे।

Read Also :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *