About Us

नमस्कार दोस्तों , GopiRasoi.com पर आपका स्वागत है ! इस वेबसाइट पर हम Technology से जुडी सभी जानकारी आपके साथ शेयर करते है और जानकारी को रोजाना अपडेट करते रहते है।

इस ब्लॉग पर हम रोजाना टेक्नोलॉजी से जुडी updates को शेयर करते हैं। मुख्य रूप से हिंदी भाषा में जैसे की Best Android Apps, काम के software, इंटरनेट से जुडी जानकारी, टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी और भी छोटे मोटे टिप्स और ट्रिक्स Tips & Tricks जो आपके काम आ सके।

जैसा कि हमने बताया हम रोजाना एक आर्टिकल इस ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं। जो कुछ भी हमे लगता है कि वो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है हम उसको शेयर करते हैं। फिर भी अगर आपको किसी भी चीज़ के बारे में जानना है और वो हमारे ब्लॉग पर उपलब्ध नही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द उसका हल अपने ब्लॉग पर शेयर कर देंगे।

“GopiRasoi का Aim यह है कि India में जिन लोगो को English में परेशानी होती है लेकिन वो लोग भी Technology से related चीजों को जानना चाहते है , उनको हिंदी में पूरी जानकारी इस “GopiRasoi” ब्लॉग पर मिलेगी। इस ब्लॉग पर आपको निचे दिए गए टॉपिक से related जानकारी हिंदी में Detail से मिलेगी।”

  • Important Days
  • Technology News
  • Make Money
  • Mobile & Tech Gadget Reviews
  • Softwares / Apps के Reviews

About Me

मेरा नाम Arya Tyagi है और Meerut शहर के पास मवाना खुर्द गाँव का रहने वाला हूँ। इस Blog पर हर रोज नयी पोस्ट अपडेट करता हूँ। उमीद करता हूँ आपको मेरे द्वार लिखी गयी पोस्ट पसंद आयेगी और आप लोगो के द्वारा मुझे बहुत सारा प्यार और स्पोर्ट्स मिलेगा जिससे मुझे अपने काम को और बेहतर तरीके से करने की प्रेणा मिलेगी।

आप हमारे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते है और अगर आपको हमे कुछ सुझाव देना है या फिर आपको किसी बारे में मदद चाइये तो आप हमे मैसेज कर सकते है।