आवाज बदलकर बात करने वाला Apps ~ 2022 Download Free

Aawaz badalkar baat karne wala apps | Ladki ki aawaz me baat krne wala app :- तो चलिए दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपनी आवाज़ बदलकर अपने दोस्तो या किसी भी फॅमिली मेंबर के साथ प्रैंक कर सकते है। तो इसीलिए यह आर्टिकल आपके लिए काफी ख़ास होने वाला है।

आज इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन मौजूद है जोकि आपकी आवाज़ बदलने का दावा करती है लेकिन इनमे से बहुत सी फेक होती है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसी एप्लीकेशन ढूंढ कर लाये है जिनकी मदद से आप अपनी आवाज़ बदलकर अपने दोस्त के साथ प्रैंक कर सकते है।

अगर आप इन ऍप के बारे में पूरी जानकारी चाहते है या आवाज बदलने का तरीका जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पूरा और ध्यानपूर्वक पढ़े।

awaaz badalkar baat karne wala apps

आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप (Aawaz badalkar baat karne wala apps)

तो चलिए दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की आवाज बदलकर बात करने वाला ऐप कोनसा है – तो आज हम आपको दो ऐसे ऍप्स के बारे में बताने जा रहे है जोकि आपकी आवाज बदलकर बात करने में काफी मदद करेंगे। यह दोनों बताये गए ऍप्स आपको प्ले स्टोर पर से फ्री में डाउनलोड करने के लिए आसानी से मिल जायेंगे। तो चलिए बताते है आपको पहली आवाज बदलकर बात करने वाली ऍप के बारे में।

1. Voice Changer with Effect

तो चलिए सबसे पहली एप्लीकेशन आती है Voice Changer with Effect जैसे की इस एप्लीकेशन के नाम से ही आपको पता चल रहा होगी की इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी आवाज रिकॉर्ड करके उसमे अलग अलग Effects ऐड कर सकते है और अपने फॅमिली मेंबर्स और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की सभी एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी जहां से आप इन्हे डाउनलोड कर आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। Voice Changer with Effect एप्लीकेशन के प्ले स्टोर पर 100,000,000+ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है और इस एप्लीकेशन की आपको गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग देखने को मिल जाएगी।

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे और Voice Changer with Effect डाउनलोड करे।

App NmaeVoice changer with effects
Size10 MB
Installs100,000,000+
Requires Android4.1 and up
DeveloperJuan de la Cierva 27 2-C 03203 Elche (Alicante)

Voice Changer App से अपनी आवाज कैसे बदले ~ Steps

अगर आप भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसे इस्तेमाल करना चाहते है और अपने दोस्तों या फॅमिली मेंबर्स के साथ शेयर करना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे और जाने की कैसे बदलनी है आवाज़।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Voice Changer with Effect एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।
  • Voice Changer with Effect एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद, अब इसे खोले।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर आपको वॉइस रिकॉर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहाँ से आप अपनी आवाज को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है।
  • आवाज रिकॉर्ड करने के बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन ओपन होगी जहा आपको बहुत से Voice Changer Effect मिलेंगे। आप किसी भी इफ़ेक्ट तो इस्तेमाल कर सकते है।
  • उसके बाद आपने जिस भी इफ़ेक्ट को अप्लाई किया है उसके सामने 3 Dots के ऑप्शन पर क्लिक करे, यहाँ पर आपको बहुत से अलग अलग शेयर और रिंगटोन बनाने के ऑप्शन मिलेंगे।
  • आप यहाँ से अपनी आवाज को डाउनलोड कर सकते है और अपने दोस्तों और फॅमिली मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते है।
  • आप चाहे तो इसे अपनी फ़ोन रिंगटोन भी बना सकते है या नोटिफिकेशन रिंगटोन भी बना सकते है।

तो आशा करते है की यह एप्लीकेशन आपकी सहायता करेगी। लेकिन अगर आपको यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में कुछ परेशानी आ रही है तो आप निचे बताई गयी एप्लीकेशन को भी इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए अब हम आपको इस दूसरी एप्लीकेशन के बारे में बताते है।

2. Magic Call : Voice Changer App

यह एप्प भी आपको प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी। Magic Call : Voice Changer App के प्ले स्टोर पर 10,000,000+ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है और इस ऍप को प्ले स्टोर पर 4.1 रेटिंग मिली हुई है। Magic Call : Voice Changer App का साइज 29 MB है।

इस ऍप की मदद से आप अपनी आवाज़ को लड़की की आवाज़ में बदलकर किसी से भी बात कर सकते है। तो अगर आप ऐसी ऍप की तलाश में है तो इस एप्लीकेशन को जरूर इस्तेमाल कर सकते है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी आवाज को लड़की, रोबोट, बुजुर्ग, कार्टून या बच्चे के आवाज में आसानी से बदल सकते है।

अगर आप इस ऍप को डाउनलोड और इस्तेमाल करना चाहते है तो नीचे दी गयी डाउनलोड लिंक से भी कर सकते है।

App NmaeMagicCall – Voice Changer App
Size29MB
Installs10,000,000+
Requires Android5.0 and up
DeveloperOffice HOMERO 432, 5th Floor, Colonia Polanco, Miguel Hidalgo Delegation, C.P. 11560, in Mexico City

Magic Call से अपनी आवाज कैसे बदले ~ Steps

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से या ऊपर दी गयी डाउनलोड लिंक से Magic Call एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
  • Magic Call एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद, इसे आपको ओपन करना है।
  • यहाँ आपको Read Terms and Condition & Privacy Policy को टिक करके Allow करना है और आगे बढ़ना है।
  • अब आपको अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और अब आपके दर्ज़ किये गए नंबर पर OTP आएगा।
  • अब OTP को दर्ज करे और आगे बढे।
  • अब आपके सामने Voice Changing Effect होंगे जहा से आप अलग-अलग आवाज सलेक्ट कर सकते है जैसे की लड़की की आवाज़, रोबोट या बच्चे की आवाज़।
  • उसके बाद आपके सामने Call का एक ऑप्शन आएगा जहा से आप अपने किसी भी एक दोस्त को कॉल कर सकते है।
  • अब आप जिसे भी कॉल करेंगे उसके पास आपकी आवाज जाने की बजाय लड़की की आवाज जाएगी।
  • तो आशा करते है की आप को अब समँझ आ गया होगा की कैसे इस एप्प को इस्तेमाल करना है।

कुछ और Best Voice Changer App

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको कुछ और ऐसे ऍप्स बताने वाले है जोकि आपकी आवाज बदलकर बात करने में मदद करेंगे। अगर आपको ऊपर बताई गयी एप्लीकेशन पसंद नहीं आती है तो आप नीचे बताई गयी एप्लीकेशन को भी इस्तेमाल कर सकते है।

1.Best Voice Changer
2.Fun Calls : Voice Changer & Call Recording
3.Real Time Voice Changer
4.Call Voice Changer Allogag – Prank Calls

आज आपने क्या सीखा

तो अब आप जान गए होंगे कि Aawaz badalkar baat karne wala apps. तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप जो जानकारी जानना चाहते है वो आपको मिलगई होगी। हम अपने आर्टिकल में सारि जानकारी देने की कोशिश करते है आसान भाषा में जिससे की आपको किसी दूसरे आर्टिकल को न पढ़ना पड़े। आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की आप हमसे टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते है।

Join us on Telegram

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों, फॅमिली के साथ शेयर कर सकते है और आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते है। और अगर आपको लगता है की हमारे इस आर्टिकल में कुछ रह गया है या गलत है तो आप हमे जरूर कमेंट बॉक्स में बताये। धन्यवाद

ये भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *